UP Scholarship Status 2025 चेक कैसे करें? @scholarship.up.gov.in

UP Scholarship Status 2025 चेक कैसे करें {scholarship.up.gov.in} Class 9th,10th,11th,12th Graduation, Post Graduate Apply Form Etc. दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं। कि यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस आप लोग किस तरीके से चेक कर पाएंगे, और आप लोगों को और भी बहुत सारी बारीक जानकारियां देंगे जिसमें कि आप लोग बिना OTP के अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे, क्योंकि कुछ जगह पर OTP लगता है और OTP आपके पास मोबाइल नहीं रहता, इस वजह से आप लोग वह अपना यूपी स्कॉलरशिप नहीं चेक कर पाते हैं। तो हम OTP वाला भी बताएंगे और बिना ओटीपी के भी आप लोग किस तरीके से अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाएंगे और वह भी करंट स्टेटस तो दोनों हम आप लोगों को बताएंगे आप लोग हमारे ब्लॉग में बने रहें, और पूरा ब्लॉग अच्छे से पढ़ें सारी बातें आप लोगों को समझ में आ जाएंगे।

UP Scholarship

IMPORTANT LINKS

Check Scholarship
Status of Pre Matric (9th & 10th) Official website link

Login (Fresh)

Login (Renewal)

Check Scholarship
Status of Post Matric Intermediate (11th & 12th) Official website link

Login (Fresh)

Login (Renewal)

Check Status of
Post Matric Other Than Intermediate (Other Courses) Official website link

Login (Fresh)

Login (Renewal)

Pre Matric (9th,10th) RegistrationClick Here
Post Matric (11th, 12th) RegistrationClick Here
Post Matric Other Than Intermediate Scholarships RegistrationClick Here
Pre Matric (9th,10th) Login FreshClick Here
Post Matric (11th, 12th) Login FreshClick Here
Post Matric Other Than Intermediate Login FreshClick Here
Post Matric Other State Student Login FreshClick Here
Pre Matric (10th) Login RenewalClick Here
Post Matric (12th) Login RenewalClick Here
Post Matric Other Than Intermediate Login RenewalClick Here
Post Matric Other State Student Login RenewalClick Here
Download Revised Notification Pre Matric (9th,10th)Click Here
Download Notification Post Matric (11th, 12th) Other Than IntermediateClick Here
UP Scholarships Status CheckClick Here
(Official Website)Click Here

UP Scholarship Status 2025 चेक करने का पहला तरीका,

दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले मैं बताने वाला हूं कि अगर आप लोग अपना UP Scholarship Status 2025 चेक करना चाहते हैं, तो आप लोगों को कुछ चीज अपने साथ में रखनी होगी तभी आप लोग अपना उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाएंगे। जैसे कि आप लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर आपके पास होना चाहिए रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होगा, तब तक आप लोग अपना स्टेटस नहीं चेक कर पाएंगे। तो आप लोगों के पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो अभी हम पहले तरीका आप लोगों को बताने वाले हैं, जिसमें की otp नहीं आएगा और आप लोगों का स्टेटस भी पता चल जाएगा। कि क्या स्टेटस आपका चल रहा है। तो सबसे पहले आप लोगों को गूगल पर जाना है गूगल पर जाने के बाद आप लोगों को सर्च करना है।

यूपी स्कॉलरशिप जैसे ही आप लोग इसको सर्च करेंगे, वैसे ही आप लोगों के सामने सबसे पहले गवर्नमेंट की साइट आएगी। उस पर आप लोगों को क्लिक करना है और उसके बाद आप लोगों को उसमें देखना है, स्टेटस वाला एक ऑप्शन रहता है। उस पर आप लोगों को जाना है, और जैसे ही आप लोग वहां पर जाएंगे तो आप लोगों के सामने एक ऑप्शन दिखेगा, की किस ईयर का आप लोगों को स्टेटस चेक करना है। तो आप लोगों को वहां पर सेलेक्ट करना है जिस ईयर का आप लोगों को स्टेटस चेक करना हो, उस ईयर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर कि आप लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड तो यह कुछ डिटेल्स आप लोगों से मांगी जाएगी, तो आप लोगों को यह कुछ डिटेल्स उनमें भरना होगा। तो जैसे ही आप लोग इनमें से रजिस्ट्रेशन नंबर भर देंगे और डेट ऑफ बर्थ भर देंगे उसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड दिखेगा, उसको भी एक बार आप लोग रिफ्रेश कर देना रिफ्रेश करने के बाद जो नया कैप्चा कोड आएगा, उसको आपको भर देना है। जैसे ही आप लोग उसको भरकर सबमिट पर क्लिक करेंगे।

उसके बाद आप लोगों के सामने नया एक पेज ओपन होगा। जिसमें कि आप लोगों का नाम और पिता का नाम और कॉलेज का नाम और वक्त बहुत सारी डिटेल्स आप लोगों के सामने खुलकर आएंगी। जिसमें कि यह भी लिखा रहेगा कि किस दिन में आप लोगों का UP Scholarship वेरीफाई हुआ है। तो काफी सारी चीज वहां पर लिखी रहेगी लेकिन आप लोगों को सबसे नीचे जाना है। और वहां पर देखना है की करंट स्टेटस में क्या दिख रहा है। अगर करंट स्टेटस में आप लोगों को आपका स्टेटस वेरीफाइड दिख रहा है या आपको दिख रहा है, कि हमारा पैसा भेज दिया गया है। तो आप लोगों को फिर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप लोगों के बैंक में आप लोगों का पैसा आ गया है यह था हमारा पहला तरीका अभी हम आप लोगों को दूसरा तरीका बताने वाले हैं। कि किस तरीके से आप लोग अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाएंगे।  

UP Scholarship Status

UP Scholarship Status 2025 चेक करने का दूसरा तरीका,

दोस्तों आप लोगों को हम बताने वाले हैं, कि अगर आप लोगों को इस तरीके से चेक करना है। की otp न आए और आप लोगों का करंट स्टेटस आप लोगों को पता चल जाए। क्योंकि जो मैंने पहले तरीका बताया है, इसमें हो सकता है आप लोगों को कभी-कभी आ जानकारी सही ना मिल पाए, क्योंकि यह UP Scholarship ऑफिशियल वेबसाइट है, और यहां पर थोड़ा टाइम लगता है अपडेट होने में तो अगर आप लोगों को बिल्कुल ही करंट स्टेटस जानना है। कि आज हमारे स्कॉलरशिप का क्या हुआ आया कि नहीं तो इसलिए अब आज हम आपको दूसरा एक तरीका बताने वाले हैं। जहां से कि आप लोगों को आराम से आप लोगों की स्कॉलरशिप की बारे में पता चल जाएगा।

इसके लिए भी आप लोगों को आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लगेगा, और मोबाइल नंबर की कोई जरूरत नहीं है मोबाइल नंबर नहीं लगता है, ना तो आप लोगों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है। तो इस बातों का आप लोगों को ध्यान रखना है, और उसके बाद अब आप लोगों को सबसे पहले गूगल पर जाना है। जैसे ही आपको गूगल पर जाएंगे वहां पर सर्च करना है dbt status तो जैसे ही आप लोग इसको सर्च करेंगे। आप लोगों के सामने पहली साइट आएगी जिसमें कि आप लोगों को क्लिक करना है। जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे। आप लोगों को एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगी, और वहां पर आप लोगों के सामने कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगे।

पहले तो आप लोगों से कैटेगरी पूछा जाएगा, कि आप लोगों को किस कैटेगरी से जानकारी चाहिए। तो आप लोगों को उस बॉक्स को ओपन करना होगा। उसमें कई सारी ऑप्शन रहेंगे, लेकिन आप लोगों को Any other external system यह सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप लोग इसको सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद आप लोगों को बगल में एक पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है। पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को एप्लीकेशन आईडी भरने का ऑप्शन आएगा, तो एप्लीकेशन आईडी तो आपके पास है नहीं आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। आप लोग अपना up scholarship आराम से चेक कर सकते हैं।

आप लोगों को वही रजिस्ट्रेशन नंबर इस एप्लीकेशन आईडी वाले बॉक्स में भर देना है। जैसे ही आप लोग उसमें भर देंगे, उसके बाद आप लोगों के सामने एक कैप्चा कोड आएगा। उसको भी आप लोगों को भर के सबमिट कर देना है। जैसे ही आप लोग सबमिट करेंगे, आप लोगों को यह पता चल जाएगा कि आप लोगों का करंट स्टेटस क्या चल रहा है। अगर जो रिकॉर्ड दिखता है, मतलब कुछ भी नहीं आप लोगों को बताता है, तो आप लोगों को यह समझना चाहिए कि अभी हमारे कोई भी रिकॉर्ड बना नहीं है। इसलिए यहां पर कोई रिकॉर्ड शो नहीं हो रहा है। और अगर कोई रिकॉर्ड बन जाएगा, तो आप लोगों का पैसा तुरंत दिख जाएगा, और यह पता चल जाएगा कि आप लोगों को कितना छात्रवृत्ति मिलने वाला है।

तो इन दोनों तरीकों से आप लोग अपना छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक कर सकते हैं। बाकी आप लोगों को अगर यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें। ताकि उन लोगों को भी अच्छे से अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस के बारे में जानकारी मिल सके। 

FAQ,

Qu 1. यूपी स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया कैसे ढूंढे?

Ans 1. दोस्तों अगर आप लोगों का यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है, तो आप लोगों को दूसरा रजिस्ट्रेशन करेंगे जैसे ही आप लोग दूसरा रजिस्ट्रेशन करेंगे तो रजिस्ट्रेशन होगा नहीं और आप लोगों को जो पुराना वाला रजिस्ट्रेशन नंबर होगा, वह आप लोगों को वहां पर शो हो जाएगा और आप लोग आराम से इस तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ सकते हैं। 

Qu 2. UP Scholarship Status 2025 कैसे चेक करें?

Ans 2. यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को UP Scholarship Status 2025 ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आप लोगों को जैसे ही यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। आप लोगों को स्टेटस वाला क्षेत्र दिखेगा उस पर आप लोगों को किस ईयर का आप लोगों को स्कॉलरशिप चेक करना, उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करेंगे, इस तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Qu 3. यूपी स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरना कौन से महीने से स्टार्ट हो जाता है?

Ans 3. यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना लगभग जुलाई से स्टार्ट हो जाता है। 

Qu 4. यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से प्रमाण पत्र लगते हैं?

Ans 4. यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए आप लोगों को आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और भी बहुत सारे प्रमाण पत्र लगते हैं। और मार्कशीट और आप लोगों को फीस रशीद और आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी राशन कार्ड और भी डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं तो आप लोगों को इतने डॉक्यूमेंट रेडी कर लेने हैं।

Qu 5. यूपी स्कॉलरशिप आधार सीडिंग जरूरी है?

Ans 5. यूपी स्कॉलरशिप आधार सीडिंग आप लोगों को करना बहुत जरूरी है। तभी आप लोग अपना ऑनलाइन कर पाएंगे, और आप लोगों को आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना रहता है। और आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना रहता है। कुछ चीज बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है जो कि मैं आपको इसमें बता दिया हूं और आप अपना यह चेक कर लें कि आपका जो आधार कार्ड में नाम है वह आपकी मार्कशीट से बिल्कुल मैच होनी चाहिए तभी आप लोग अपना स्कॉलरशिप का ऑनलाइन कर सकते हैं। तो यह सब चीज आप लोग अगर कर लिए हैं तो आप लोग अपना ऑनलाइन कर सकते हैं।

Qu 6. यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है? 

Ans 6. यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट scholarship.up.gov.in यह है। और आप लोग इस पर ही अपना ऑनलाइन कर सकते हैं। इस पर आप लोगों को न्यूज़ पता चल जाएगी की स्कॉलरशिप के बारे में क्या अपडेट आ रहे हैं। तो सारी जानकारी आप लोगों को इसी वेबसाइट पर मिलेगी। 

Author

  • ABHISHEK

    दोस्तों मेरा नाम अभिषेक है और मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं मुझे लिखना बहुत पसंद है और मैं आपके लिए जो भी आर्टिकल लिखता हूं, उसके बारे में काफी रिसर्च करता हूं उसके बाद ही आप सबके लिए आर्टिकल लेकर आता हूं, और अगर आपको मुझसे संपर्क करना है तो आप लोग नीचे कमेंट में भी संपर्क कर सकते हैं, और आप लोगों के लिए ईमेल भी दिया गया है ईमेल पर भी आप लोग संपर्क कर सकते हैं।

    View all posts